छत्तीसगढ़ के गोशालाओं में बीते दिनों दो सौ से ज्यादा गायों की मौत के मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है।
ये फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने दुर्ग और बेमेतरा जिले में 250 गायों की मौत के बाद लिया है। इससे पहले भारी संख्या में गायों की मौत के बाद राज्य के कृषि और पशुपालन मंत्री ने विभाग के नौ अफसरों को निलंबित कर दिया था और 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया था।
दुर्ग के धमधा विकासखंड के ग्राम राजपुर स्थित शगुन गोशाला, बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा स्थित फूलचंद गोशाला और साजा क्षेत्र के ही ग्राम रानों स्थित मयूरी गोशाला में बड़ी संख्या में गायों की अचानक मौत हुई थी।
बीजेपी नेता हरीश वर्मा ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में शगुन गौशाला में रह रही 200 से अधिक गायों की मौत को लेकर अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था।
हरीश वर्मा ने छत्तीसगढ़ सरकार को गायों की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था कि राज्य सरकार गोशाला में रह रही गायों के रखरखाव के लिए आर्थिक मदद करने में अक्षम रही है।
HIGHLIGHTS
- छत्तीसगढ़ में गायों की मौती को होगी न्यायिक जांच
- बीते दिनों 200 से ज्यादा गायों की हो गई थी मौत
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us