Advertisment

छत्तीसगढ़ : सैप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से महिला समेत 5 की मौत

टैंक के अंदर जहरीली गैस का इतना दबाव था कि पांचों की मौत हो गयी। एक ही गांव में एक साथ 5 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ : सैप्टिक टैंक के अंदर दम घुटने से महिला समेत 5 की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

जशपुर जिले के पंडरीपानी गांव में सैप्टिक टैंक के अंदर एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फरसाबहार थाने के पंडरीपानी के कंवर बस्ती में जगन्नाथ साय पैकरा के घर टॉयलेट के सैप्टिक टैंक की सेंट्रिंग खोलने का काम चल रहा था।

एक घंटे पहले जब सेंट्रिंग खोलने एक मिस्त्री टैंक के अंदर गया और कुछ देर तक नहीं निकला तो उसे निकालने दूसरा मिस्त्री भी टैंक के अंदर गया, लेकिन वह भी बाहर नहीं आ पाया। फिर तीसरे ने दोनों को निकालने की कोशिश की ओर वह भी अंदर बेहोश हो गया।

इसी तरह चार लोग टैंक के अंदर ही बेहोश हो गए। इन चारों को निकालने जब सैप्टिक टैंक में मकान मालकिन सावित्री पैकरा अंदर गई तो वह भी वापस नहीं आई।

बताया जा रहा है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस का इतना दबाव था कि पांचों की मौत हो गयी। एक ही गांव में एक साथ 5 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक है।

और पढ़ें : रेवाड़ी गैंगरेप का मास्टरमाइंड निशू गिरफ्त में, अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही फरसाबहार पुलिस मौके पर पहुंची और कर सभी मृतकों का पंचनामा तैयार करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Source : IANS

Death Inside Septic Tank Suffocation Death Manual Scavengers Death septic tank death jashpur district chhattisgarh asphyxiation
Advertisment
Advertisment
Advertisment