logo-image

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सीआरपीएफ के जवान ने की खुदकुशी

सीआरपीएफ के 211 वीं बटालियन के शिविर में आरक्षक जीवन लाल कुलदीप (38) ने अपने सर्विस रायफल ने खुद को गोली मार ली है।

Updated on: 12 May 2017, 09:34 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित धमतरी जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान के आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि मेचका गांव स्थित सीआरपीएफ के 211 वीं बटालियन के शिविर में आरक्षक जीवन लाल कुलदीप (38) ने अपने सर्विस रायफल ने खुद को गोली मार ली है।

शर्मा ने बताया कि जीवन लाल आज संतरी ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी के दौरान उसने खुद को गोली मार ली। जब शिविर के अन्य जवानों ने गोली चलने की अवाज सुनी तब वह जीवन लाल की ओर भागे। उन्होंने देखा कि जीवन लाल वहां पड़ा हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवानों ने घटना की जानकारी अपने अधिकारियों को दी तब जीवन लाल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि जीवन लाल धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र का निवासी था। उसके आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

झारखंडः लोहरदगा में नक्सल विरोधी अभियान चलाकर जवानों ने जब्त किया हथियार और तीन हजार जिंदा कारतूस

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबर के लिए यहां क्लिक करें