/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/42-dc-Cover-36ep7gkmdpu5deit8kohjroqo5-20171028085005.Medi.jpeg)
छत्तीसगढ़ सीडी कांड मामले में विनोद वर्मा को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी ने वर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वर्मा 13 नवबंर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे।
गौरतलब है कि आज उनकी पुलिस रिमांड खत्म हो गई थी। पुलिस ने आगे रिमांड की मांग भी नहीं की। हालांकि रिमांड को लेकर पुलिस के पास यह विकल्प है कि वह बाद में भी आवश्यकता पड़ने पर रिमांड ले सकती है।
रायपुर पुलिस को आज सुबह 11 बजे तक अभियुक्त विनोद वर्मा को लेकर अदालत पहुँचने के निर्देश थे। पर वह तय समय से ही पहले पहुँच गयी।
Journalist #VinodVerma sent to judicial remand till 13 November.He was arrested by Chhattisgarh Police over a case of blackmailing&extortion
— ANI (@ANI) October 31, 2017
वर्मा की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए थे। कोर्ट परिसर में करीब 100 पुलिस कॉंस्टेबल व अधिकारी मौजूद थे। इसमें 20 से अधिक महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं।
इसे भी पढ़ें: सेक्स सीडी कांड की जांच सीबीआई के हवाले, छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला
HIGHLIGHTS
- कथित सेक्स सीडी मामले में विनोद वर्मा 13 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
- वर्मा की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा के इंतेजाम किए गए थे
Source : News Nation Bureau