छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया। रविवार को अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया। रविवार को अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया। रविवार को अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

Advertisment

एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बलास्ट के समय डीआरजी की टीम तिप्पापुरम के नजदीक जंगल में इलाके में गश्त ऑपरेशन कर रही थी।

उन्होंने कहा, 'तेलंगाना सीमा के नजदीक जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी पर डीआरजी के असिस्टेंट कान्सटेबल के पैर रखते ही बलास्ट कर गया।'

सुरक्षा कर्मी की पहचान सोंधर हेमला के रूप में की गई है, जिसकी बलास्ट के वक्त मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शव को जंगल से लाया गया है और साथ ही इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शनिवार को बीजापुर में ही एक नक्सली जोड़े ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भी नक्सलियों ने अपने पूर्व साथी को मार दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल जून में सरेंडर करने वाला हिंगा मदकामी पुलिस के लिए मुखबिर का काम कर रहा था।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सली कमांडर के मुठभेड़ की कहानी पर विवादों में फंसी पुलिस

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh raipur Bijapur Maoists IED IED Blast naxal
      
Advertisment