/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/11/47-naxal.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया। रविवार को अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।
एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बलास्ट के समय डीआरजी की टीम तिप्पापुरम के नजदीक जंगल में इलाके में गश्त ऑपरेशन कर रही थी।
उन्होंने कहा, 'तेलंगाना सीमा के नजदीक जंगल में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी पर डीआरजी के असिस्टेंट कान्सटेबल के पैर रखते ही बलास्ट कर गया।'
सुरक्षा कर्मी की पहचान सोंधर हेमला के रूप में की गई है, जिसकी बलास्ट के वक्त मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि शव को जंगल से लाया गया है और साथ ही इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
शनिवार को बीजापुर में ही एक नक्सली जोड़े ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को भी नक्सलियों ने अपने पूर्व साथी को मार दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल जून में सरेंडर करने वाला हिंगा मदकामी पुलिस के लिए मुखबिर का काम कर रहा था।
A District Reserve Guard jawan has lost his life in an IED blast by Maoists in Bijapur. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) February 11, 2018
और पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सली कमांडर के मुठभेड़ की कहानी पर विवादों में फंसी पुलिस
Source : News Nation Bureau