Advertisment

छत्तीसगढ़: ढोलकल पहाड़ी पर छह फुट लंबी गणेश प्रतिमा मूल स्वरूप में लौटी, पिछले हफ्ते खंडित हुई थी प्रतिमा

दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार के मुताबिक, ढोलकल गणेश प्रतिमा का रि-कंस्ट्रक्शन लगगभ पूरा हो गया है। ग्रामीणों के रीति-रिवाज के साथ पुनस्र्थापना की जाएगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: ढोलकल पहाड़ी पर छह फुट लंबी गणेश प्रतिमा मूल स्वरूप में लौटी, पिछले हफ्ते खंडित हुई थी प्रतिमा

फोटो- ANI

Advertisment

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पहाड़ी पर विराजित ढोलकल गणेश की खंडित प्रतिमा को केमिकल ट्रीटमेंट के जरिए विशेषज्ञ मूल स्वरूप दे रहे हैं।

बुधवार को प्रतिमा पूर्वरूप में आ गई। सोमवार तक प्रतिमा के 95 फीसदी हिस्से के टुकड़े मिल चुके थे। मंगलवार को गणेशजी का कान मिला। इसे ढूंढने डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन के नेतृत्व में करीब 100 ग्रामीण और जवान सुबह ही खाई में उतर गए थे। 10 बजे उन्हें कान मिल गया।

अब इस प्रतिमा की पुनस्र्थापना की जाएगी, साथ ही ग्रामीण पूजा अर्चना भी करेंगे। दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार के मुताबिक, ढोलकल गणेश प्रतिमा का रि-कंस्ट्रक्शन लगगभ पूरा हो गया है। ग्रामीणों के रीति-रिवाज के साथ पुनस्र्थापना की जाएगी।

इस ऐतिहासिक स्थल के केंद्र और राज्य के पुरातत्व रिकार्ड में न होने से सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी ग्रामीण निभाएंगे। उनकी मांग पर टूरिस्ट गाइड और रास्ते में पेयजल व दीगर सुविधाएं प्रशासन मुहैया कराएगा।

ढोलकल की गणेश प्रतिमा का कान तीन दिन बाद मिला, जिसे मंगलवार को प्रतिमा के अन्य अंगों के साथ जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम तक प्रतिमा अपने मूल स्वरूप में आने लगी। बुधवार को फाइनल टच दिया गया है।

प्रतिमा के नीचे गिरने के बाद 56 टुकड़े एकत्र कर लिए गए थे, लेकिन कान नहीं मिल रहा था, जिसे मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने खाई में उतरकर खोज निकाला। बैलाडिला के ढोलकल पर्वत शिखर पर विराजित 10-11वीं सदी की गणेश प्रतिमा पुनर्निर्माण के बाद फिर मूल स्वरूप में नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 8 किलोमीटर पैदल खटिये पर शव को बांधकर घर पहुंचे परिजन, अस्पताल ने एंबुलेंस देने से किया इनकार

अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को करीब 50 फीट नीचे खाई में गिराकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुरातत्वविद अरुण कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर केमिकल ट्रीटमेंट के साथ इसे रि-कंस्ट्रक्ट किया जा रहा है।

पुनर्निर्माण के दौरान प्रतिमा के महत्वपूर्ण अंग कान नहीं मिलने से दिक्कत हो रही थी।

इसे ढूंढने डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र के करीब 100 ग्रामीण और जवान मंगलवार की सुबह ही खाई में उतर गए। दस बजे से पहले कान मिलने से उसे ऊपर लाकर जोड़ने का कार्य शुरू हुआ।

बताया गया कि प्रतिमा के 90 से 95 फीसदी हिस्से मिल चुके हैं। शेष स्थान को अन्य रासायनिक पदार्थों से भरा गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग ने गांववालों की मदद से बाहर निकाला

HIGHLIGHTS

  • दंतेवाडा के गणेश की प्रतिमा 1300 साल पुरानी, पिछले हफ्ते हुई थी क्षतिग्रस्त
  • पहाड़ी से प्रतिमा के नीचे गिरने के बाद 56 टुकड़े एकत्र किए गए, बुधवार को दिया गया फाइनल टच

Source : IANS

chhattisgarh ganesha idol Dantewada
Advertisment
Advertisment
Advertisment