केंद्र गुणवत्तापूर्ण डेटा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर डिजिटल परिवर्तन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
हिंदी विरोध : उद्धव और राज ठाकरे के साथ रैली निकालने का प्रकाश अंबेडकर ने किया समर्थन
योगी सरकार ने ऑपरेशन कन्विक्शन में अपराधियों को तीन नए कानूनों के चिन्हित 457 मामलों में दिलाई सजा
भारत ने बांग्लादेश से जूट आयात पर रोक लगाई, डंपिंग से स्थानीय किसानों और मिलों को हो रहा था नुकसान
भारत और पाकिस्तान हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के एक ही पूल में
अपकमिंग फिल्म के लिए एसजे सूर्या को राघव लॉरेंस ने दी बधाई, बोले- ‘पूरा हो आपका सपना’
रेसलिंग छोड़ने के बाद The Great Khali बने बढ़ई! वायरल वीडियो देख फैंस को हुई हैरानी
इटावा मामले में साक्षी महाराज का सवाल, कथावाचकों ने क्यों छुपाई पहचान?
IND vs ENG: 'शुभमन गिल को रवैया सुधारना होगा', ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप हीरो के बयान ने कप्तान को दिखाया आईना

छत्तीसगढ़: छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पंचायत ने करवा दिया लड़की का मुंडन

छत्तीसगढ़ में बैगा समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, बाद में पंचायत में शिकायत करने पर लड़की पर उल्टे आरोप लगाकर उसके आधे सर को मुंडवा दिया गया।

छत्तीसगढ़ में बैगा समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, बाद में पंचायत में शिकायत करने पर लड़की पर उल्टे आरोप लगाकर उसके आधे सर को मुंडवा दिया गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: छेड़छाड़ की शिकायत करने पर पंचायत ने करवा दिया लड़की का मुंडन

छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़की का कराया मुंडन (फोट: ANI)

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृह जिले कवर्धा में एक 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ पंचायत वालों की शर्मनाक करतूत सामने आई है।

Advertisment

कवर्धा के कुकदर थाना अंतर्गत दबंगों ने बैगा समुदाय की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया, बाद में पंचायत में शिकायत करने पर लड़की पर उल्टे आरोप लगाकर उसके आधे सर को मुंडवा दिया गया।

बता दें कि सर मुंडवाने की यह घटना 5 फरवरी की है। पुलिस के अनुसार, लड़की के साथ छेड़छाड़ की यह घटना 21 जनवरी की है जब वह काम करने बाहर गई थी। जिसके बाद उसने अपने माता-पिता को बताया जिन्होंने इसकी शिकायत पंचायत में की।

4 फरवरी को पंचायत ने लड़की के परिवारवालों को अजीबोगरीब तरीके से कहा कि छेड़छाड़ की घटना के बाद लड़की अशुद्ध हो गई।

नाबालिग लड़की के खिलाफ यह फैसला उसके अपने जनजाति समुदाय के पंचायत ने लिया। अधिकारी के मुताबिक, अगले दिन 5 फरवरी को 3 महिलाओं सहित कम से कम 10 लोगों ने मिलकर लड़की के सर को मुंडवाया।

हालांकि बाद में पुलिस ने क्रूरता कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में दोषी अर्जुन यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

और पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय का निर्देश, वेलेंटाइन डे के दिन कैंपस में छात्र घूमेंगे तो होगी कार्रवाई

Source : News Nation Bureau

chhattisgarh raipur molestation eve teasing Kawardha hair chopped off
      
Advertisment