LIVE: छत्रपति शिवाजी महाराज की 391वीं जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नमन

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नमन

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नमन( Photo Credit : न्यूज नेशन)

छत्रपती शिवाजी महाराज की आज 391वीं जयंती है. शिवाजी महाराज का जन्म आज ही के दिन 19 फरवरी, 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. वे भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे, जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. उन्होंने कई वर्ष औरंगजेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया. सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्यभिषेक हुआ और वह 'छत्रपति' बने. छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों की सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया.

Advertisment

इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन किया. पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ''मां भारती के अमर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उनके अदम्य साहस, अद्भुत शौर्य और असाधारण बुद्धिमत्ता की गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी. जय शिवाजी!''

Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi chhatrapati-shivaji-maharaj-jayanti-2021 chhatrapati-shivaji-maharaj-jayanti PM Narendra Modi chhatrapati-shivaji-maharaj
      
Advertisment