चेतन भगत की बेस्टसेलर वन इंडियन गर्ल पर फिल्म बनाएगा सोनी पिक्चर

चेतन भगत की बेस्टसेलर वन इंडियन गर्ल पर फिल्म बनाएगा सोनी पिक्चर

चेतन भगत की बेस्टसेलर वन इंडियन गर्ल पर फिल्म बनाएगा सोनी पिक्चर

author-image
IANS
New Update
Chetan Bhagatphotowikipedia

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस जल्द ही मशहूर लेखक चेतन भगत की बेस्टसेलर नोवेल वन इंडियन गर्ल पर फिल्म का निर्माण करने जा रहा है। सोनी पिक्चर्स ने नोवेल पर फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।

Advertisment

चेतन भगत की किताब एक भारतीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो बुद्धिमान और सफल है, लेकिन उसे प्यार पाना मुश्किल लगता है।

इस पर चेतन भगत ने कहा, यह बेहद रोमांचक होगा, जब मेरी कहानी पर्दे पर नजर आएगी। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने वन इंडियन गर्ल पर फिल्म बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। मैं फिल्म की टीम के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस कहानी को पर्दे पर देखने के लिए देश-विदेशों से फैंस ने अपील की है।

उनकी किताबों पर कई फिल्में बन चुकी है। जिनमें 3 इडियट्स, 2 स्टेट्स और काई पो चे जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।

सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के सह-प्रमुख शेबनेम आस्किन ने कहा, भारतीय फिल्म बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हम रोमांचक कहानियों की तलाश में रहते हैं। चेतन भगत की किताबों ने हमारी तलाश को काफी हद कम किया है। हम फिल्म का निर्माण करने के लिए एक्साइटेड हैं।

आपको बता दें कि सोनी पिक्च र्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस दुनिया भर के 12 प्रदेशों में सालाना 30 से ज्यादा फिल्में रिलीज करता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment