चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवा से जनजीवन अस्त- व्यस्त, चक्रवाती तूफान 'ओखी' का भी ख़तरा

लगातार बारिश और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे एक साइक्लोन 'ओखी' की वजह से कई इलाक़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चेन्नई में भारी बारिश और तेज हवा से जनजीवन अस्त- व्यस्त, चक्रवाती तूफान 'ओखी' का भी ख़तरा

तमिलनाडु-केरल में अलर्ट (एएनआई)

तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और बंगाल की खाड़ी से उठ रहे एक साइक्लोन 'ओखी' की वजह से कई इलाक़ों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

Advertisment

बुधवार रात से तमिलनाडु के कन्याकुमारी ज़िले में मूसलाधार बारिश और तेज हवा चल रही है और जगह- जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए हैं।

ज़िला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो घर के अंदर ही रहें। कई इलाक़ो में बिजली आपू्र्ति और स्कूल-कॉलेज बंद है।

दक्षिण रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस रूट की दोनो रेल गाड़िया आशिंक रूप से रद्द कर दी गई है।

मौसम विभाग के अनुसार अगला 24 घंटे तमिलनाडु के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस दौरान यहां भारी बारिश और तेज़ हवा चलने की आशंका ज़ाहिर की गई है।

तूतीकोरिन, तिरुनेल्‍वेली, कन्‍याकुमारी, विरुद्धनगर समेत 7 जिलों में स्‍कूल गुरुवार को बंद रखे गए हैं।

7.6 डिग्री सेल्सियस के साथ शुक्रवार रहा 11 साल में नवंबर का सबसे ठंडा दिन

Source : News Nation Bureau

chennai weather Chennai Rains Tamil Nadu Rains Tamil Nadu Weather ockhi cyclone ockhi
      
Advertisment