Advertisment

जल्लीकट्टू के समर्थन में हुए प्रदर्शन में शामिल थे असामाजिक तत्व, 40 लोग हिरासत में

चेन्नई पुलिस ने कहा है कि जल्लीकट्टू के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन में कई असामाजिक तत्वों ने हिस्सा लिया था और माहौल को लगातार बिगाड़ने की कोशिश की।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जल्लीकट्टू के समर्थन में हुए प्रदर्शन में शामिल थे असामाजिक तत्व, 40 लोग हिरासत में

फाइल फोटो (Getty Image)

Advertisment

जल्लीकट्टू को कानूनी मान्यता मिलने के बाद अब चेन्नई पुलिस ने इसके समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

पुलिस ने सोमवार को चेन्नई में हुए हिंसक प्रदर्शन के लिए 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। चेन्नई पुलिस ने कहा है कि जल्लीकट्टू के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन में कई असामाजिक तत्वों ने हिस्सा लिया था और माहौल को लगातार बिगाड़ने की कोशिश की।

चेन्नई पुलिस कमिश्नर एस जॉर्ज के मुताबिक सोमवार सुबह कई प्रदर्शनकारी जल्लीकट्टू पर अध्यादेश आने और विधायक लाने की हो रही कवायद से संतुष्ट थे लेकिन इसी भीड़ में कुछ ऐसे तत्व थे जो लगातार प्रदर्शन जारी रखे हुए थे।

एस जॉर्ज ने कहा, 'हमें अपनी इंटेलिजेंट विंग से मालूम हुआ है कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व मौजूद थे और लगातार लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे थे। इसी सूचना के आधार पर हमने भीड़ को तितर बितर करने की कोशिश की।'

यह भी पढ़ें: Video: जल्लीकट्टू पर हुए हिंसक प्रदर्शन में ऑटो में आग लगाता कैमरे में कैद हुआ पुलिसवाला, कमल हासन ने पूछा कोई बता सकता है ये क्या है ?

जॉर्ज के मुताबिक लोगों की ओर से पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने बल का इस्तेमाल किया जबकि ऐसी कोई मंशा नहीं थी। इस हंगामे में 94 पुलिस वाले घायल हुए जबकि पुलिस की 51 गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा।

जॉर्ज ने बताया कि चेन्नई में एक पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया और शहर में 90 से ज्यादा जगहों पर हंगामे हुए।

इस बीच एक पुलिसकर्मी द्वारा गाड़ियों में आग लगाए जाने के एक वीडियो के सामने आने के सवाल पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आंध्रप्रदेश: विशेष राज्य दर्जा दिलाने के लिए हो सकता है जल्लीकट्टू जैसा प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

Jallikattu Tamilnadu chennai
Advertisment
Advertisment
Advertisment