Advertisment

चेन्नई: टीटीवी दिनाकरन की कार पर जानलेवा हमला, ड्राइवर और फोटोग्राफर घायल

तमिलनाडु के आर के नगर से विधायक और अम्मा मक्कल मुनेत्र कडगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरन की कार पर चेन्नई में अज्ञात बदमाश के द्वारा पेट्रोल बम से हमला किया गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
चेन्नई: टीटीवी दिनाकरन की कार पर जानलेवा हमला, ड्राइवर और फोटोग्राफर घायल

टीटीवी दिनाकरन (फाइल फोटो)

Advertisment

तमिलनाडु के आर के नगर से विधायक और अम्मा मक्कल मुनेत्र कडगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरन की कार पर चेन्नई में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल बम से जानलेवा हमला किया।

हालांकि हमले के वक्त दिनाकरन कार में नहीं थे। इस घटना में उनके ड्राइवर और फोटोग्राफर घायल हो गए। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक जानलेवा हमला था।

हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है। इस हमले में दिनाकरन की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

देसी पेट्रोल बम के हमले में उनकी गाड़ी के अगले हिस्से की कांच पूरी तरह टूट गई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बता दें कि अभी पिछले सप्ताह ही दिनाकरन के विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर एएमएमके और एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद हिंसा हुई थी। जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए थे।

और पढ़ें: नालंदा मेडिकल कॉलेज में घुसा बारिश का पानी, ICU में दिखीं मछलियां 

Source : News Nation Bureau

TTV Dhinakaran chennai Petrol Bomb AMMK Tamilnadu r k nagar AIADMK
Advertisment
Advertisment
Advertisment