/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/22/45-collapse_1532196083_618x347.jpeg)
चेन्नई के कंदनचावड़ी में निर्माणाधीन अस्पताल का शेड गदि जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह घटना शनिवार देर रात की है।
इमारत के नीचे दबे लोगों को निकालने का का कार्य फिलहाल अब पूरा हो चुका है।
इस घटना में करीब 28 लोग घायल हो गए थे जिसमें से 12 का इलाज रोयापीठ के सरकारी अस्पताल में चल रहा है, वहीं बाकी लोगों को निजी अस्पताल भेजा गया है। घायलों में अधिकतर मजदूर हैं और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की मदद ली। एनडीआरएफ के कमांडेंट विनोज ने बताया, 'हमारी ओर से कार्य पूरा हो चुका है। एक बॉडी निकाली गई है। इस ऑपरेशन में करीब 61 जवान जुटे थे।'
From our end search has concluded. 1 dead body was recovered. 61 personnel were part of this operation: Vinoj, Assistant Commandant, NDRF on building collapse in Chennai's Kandanchavadi area #TamilNadupic.twitter.com/bsBbiGHhsW
— ANI (@ANI) July 22, 2018
इससे पहले दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भी बिल्डिंग के ढह गई थी। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में एक चार मंजिला और एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: अगले कुछ घंटों में तूफ़ान के साथ हो सकती है भारी बारिश
Source : News Nation Bureau