NIA ने पाक जासूस जुबैर सिद्दीकी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी आमिर जुबैर सिद्दीकी पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चेन्नई की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिए हैं।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी आमिर जुबैर सिद्दीकी पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चेन्नई की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिए हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
NIA ने पाक जासूस जुबैर सिद्दीकी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी आमिर जुबैर सिद्दीकी पर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने चेन्नई की एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल कर दिए हैं।

Advertisment

एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा है कि सिद्दीकी पर भारतीय दंड संहिता और अवैध गतिविधि अधिनियम 1967 के अंतर्गत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

सिद्दीकी पर भारत में स्थित अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास, बेंगलुरू में स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी और इजरायली वाणिज्यिक दूतावास और दक्षिण भारत में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।

एनआईए ने बताया कि साजिश रचने के समय सिद्दीकी श्रीलंका के कोलंबो स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करता था।

एनआईए ने सिद्दीकी के अलावा उच्च गुणवत्ता वाली नकली भारतीय मुद्रा प्रसारित करने के आरोप में बालासुब्रह्मण्यम और नूरुद्दीन के खिलाफ भी आरोप-पत्र दाखिल किया है।

और पढ़ें: PNB घोटाला: PM ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आर्थिक गड़बड़ियां स्वीकार नहीं

वास्तविक मामला यहां श्रीलंकाई मूल के मोहम्मद साकिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की क्यू शाखा ने 28 अप्रैल, 2014 को दर्ज किया था।

उस पर आरोप था कि वह सिद्दीकी के निर्देश पर भारत में हमले करने आया था। एक अप्रैल, 2014 को सह आरोपी मोहम्मद सलीम के पास से 2.5 लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए थे।

गृह मंत्रालय के आदेश पर यह मामला एनआईए ने अपने अधिकार में ले लिया था।

हुसैन पर आरोप सिद्ध होने के बाद अदालत ने उसे पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी।

और पढ़ें: LG से मिले केजरीवाल, कहा- बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं अधिकारी

Source : IANS

NIA chennai chargesheet Pakistani
Advertisment