चेन्नई: शशिकला के पति समेत तमिल समाचारपत्र के ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा

इस छापेमारी का संबंध नोटबंदी के बाद उनसे संबंधित फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं।

इस छापेमारी का संबंध नोटबंदी के बाद उनसे संबंधित फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
चेन्नई: शशिकला के पति समेत तमिल समाचारपत्र के ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग का 187 ठिकानों पर छापा (सांकेतिक चित्र)

आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने जेल में बंद ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) नेता वी.के. शशिकला और उनके भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन के संबंधियों और कई शहरों में स्थित उनसे संबंधित संस्थानों पर गुरुवार को छापेमारी की।

Advertisment

विभाग ने कुल 187 ठिकानों पर छापा मारा है। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस छापेमारी का संबंध नोटबंदी के बाद उनसे संबंधित फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं।

एक आयकर अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, 'आयकर अधिकारियों के दस समूहों द्वारा तमिलनाडु, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है।'

रिपोर्टो के मुताबिक, छापेमारी सुबह छह बजे शुरू हुई। आयकर अधिकारियों ने तंजावुर में शशिकला के पति एम. नटराजन के आवास की तलाशी भी ली।

अधिकारियों ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता से संबंधित कोडनाड टी एस्टेट पर भी छापा मारा।

आयकर अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग भारत में और अन्य एजेंसियां भारत के बाहर ठिकाने लगाए गए धन की तफ्तीश करेंगी।

आयकर अधिकारी अन्नाद्रमुक के तमिल समाचारपत्र नमाधु एमजीआर के कार्यालय की तलाशी भी ले रहे हैं।

और पढ़ें: ऑड-ईवन: दिल्ली में 13 से 17 नवम्बर के बीच फिर लागू होगा नियम, दोपहिया और CNG गाड़ियों को छूट

HIGHLIGHTS

  • इस छापेमारी में फर्जी कंपनियों के जरिए अज्ञात नकदी को ठिकाने लगाने के बारे में हैं
  • शशिकला के पति एम. नटराजन के आवास की तलाशी भी ली गई

Source : IANS

Income Tax chennai note ban Dinakaran shashikala
      
Advertisment