/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/21/40-RammohanRao.jpg)
तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर खड़ी गाड़ियां
तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के घर और सचिवालय में मौजूद दफ्तर में आयकर विभाग (आईटी) ने छापेमारी की है। आईटी ने चेन्नई के अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर छापेमारी की है। हालांकि छापेमारी में कितनी धनराशि और क्या दस्तावेज बरामद हुए हैं, फिलहाल इस बारे कोई जानकारी नहीं है।सचिवालय के बाहर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है।
तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर आयकर विभाग के छापे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। ममता बनर्जी ने इस कदम को प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी दृष्टि से अनुचित बताया।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, "पहले अरविंद केजरीवाल के प्रमुख सचिव पर छापेमारी की गई और परेशान किया गया। अब मुझे पता चला है कि तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर पर भी छापेमारी की गई है। प्रतिशोधात्मक, अनैतिक और तकनीकी रूप से अनुचित कार्रवाई क्यों? क्या यह केवल संघीय संरचना को अस्त-व्यस्त करने के लिए है?"
ममता ने यह जानना चाहा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और अन्य लोगों की संपत्तियों पर छापेमारी क्यों नहीं की जाती है।
उन्होंने कहा, "क्यों नहीं वे अमित शाह और अन्य लोगों के घर पर छापेमारी करते हैं, जो पैसे वसूल रहे हैं। यद्यपि भ्रष्टाचार की कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए, लेकिन केद्रीय एजेंसियों द्वारा मुख्य सचिव के घर पर छापेमारी नागरिक सेवा के प्रमुख रूपी संस्था का अवमूल्यन करती है।"
आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे राममोहन के घर पहुंचे। छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं। इन छापों का संबंध बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के यहां पड़े छापों से जोड़ा जा रहा है। शेखर रेड्डी के यहां परे छापे में 127 किलो सोना और 166 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी जब्त की गई थी।
IT raid at Tamil Nadu Chief Secretary Rammohan Rao's residence in Anna Nagar(Chennai) pic.twitter.com/A0otFuXI8Y
— ANI (@ANI_news) December 21, 2016
शेखर रेड्डी को उच्च पदस्थ अधिकारियों का बेहद करीबी माना जाता है। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK नेताओं से भी रेड्डी के करीबी संबंध बताए जाते हैं। रेड्डी को तमिलनाडु सरकार का कई ठेका मिल चुका है।
और पढ़ें: नोटबंदी के बाद 3185 करोड़ रु का कालाधन आया सामने, 86 करोड़ रु के नए नोट भी जब्त
नोटबंदी के बाद देशभर में आयकर विभाग छापेमारी कर रही है। कालाधन को सफेद करने के लिए लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। 8 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आयकर विभाग ने कुल 3 हजार 185 करोड़ रुपये के कालेधन का पता लगाया है।
Source : News Nation Bureau