/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/54-indigo.jpg)
इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)
चेन्नई से दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट को बुधवार देर रात इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद फ्लाइट से एक चिड़िया टकरा गई।
इसके बाद चेन्नई में ही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एएनआई के अनुसार घटना रात करीब 2.15 बजे की है। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ और 134 यात्रियों समेत 7 केबिन क्रू को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।
बाद में गुरुवार तड़के 4.30 बजे दूसरी फ्लाइट से सभी यात्रियों को दोहा भेजा गया।
Chennai-Doha IndiGo flight suffered bird hit after take off from Chennai airport, at 2:15 AM. Plane returned to Chennai, 134 passengers and 7 cabin crew shifted to another flight to Doha by 4:30 AM
— ANI (@ANI) November 16, 2017
पिछले दिनों इंडिगो की तिरुवनंतपुरम-बेंगलुरू फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक लैपटॉप में आग लगने का सनसनीखेज मामला भी सामने आया था।
यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट समेत 178 वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें हुईं लागू, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
Source : News Nation Bureau