भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पूर्वोत्तर मानसून गुरुवार से तमिलनाडु से हट जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार इससे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
आईएमडी ने पोंगल के दिन तक शुष्क मौसम की भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि आईएमडी ने 12 जनवरी से पूर्वोत्तर मानसून की वापसी की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने चेन्नई के कुछ क्षेत्रों में धुंध की भविष्यवाणी की है। शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
तमिलनाडु में नमक्कल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और पहाड़ी इलाकों में वालपराई में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। उधगमंडलम (ऊटी) का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS