/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/99-cinemaindia.jpg)
File Photo
चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रीय गान के समय खड़े नहीं होने के आरोप में एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अंग्रेजी अखबार 'दि हिंदू' की एक रिपोर्ट के अनुसार मामला रविवार का है। ऐसा ही एक मामला केरल में भी सामने आया है।
केरल में पुलिस ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के अपमान के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Kerala: Police take into custody 6 ppl for disrespecting National Anthem before screening of Italian movie at Int'l Film Festival of Kerala
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय गान बजाने का आदेश दिया है जिसके बाद दक्षिण के राज्यों में ये पहली घटना है
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के अशोक नगर के एक थियेटर में जब राष्ट्रीय गान बजाया जा रहा था तब कथित तौर पर सातों लोग सेल्फी ले रहे थे।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया निर्देश, अब सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान चलाना होगा अनिवार्य
इसके बाद कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। चेन्नई पुलिस ने फिलहाल राष्ट्रीय गौरव का अपमान करने के आरोप में नेशनल ऑनर एक्ट-1971 के तहत मामाला दर्ज किया है।
अखबार के अनुसार थियेटर के बाहर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने कुछ लोगों के बीच झगड़ा देखा, इसके बाद यह कार्यवाई की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दूसरा मामला उन लोगों के खिलाफ भी दर्ज किया गया है, जिन्होंने इन सात लोगों से झगड़ा किया था। गौरतलब है कि जिन सात लोगों पर राष्ट्रीय गान का अपमान करने का आरोप है, उन्होने अन्य लोगों पर अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने 30 नवंबर को अपने आदेश में कहा था कि देश भर के सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन से पहले राष्ट्रीय गान बजाना अनिवार्य होगा। इस दौरान राष्ट्रगान के सम्मान में सभी मौजूद लोगों को खड़ा रहना होगा।
यह भी पढ़ें: भारत के राष्ट्रगान जन-गण-मन से जुड़ी 10 खास बातें
इसके बाद हालांकि पिछले हफ्ते कोर्ट ने इस फैसले में बदलाव करते हुए दिव्यांग लोगों को इससे छूट दी थी।
Source : News Nation Bureau