यूपी जीत को शास्त्री ने बताया ‘ट्रेसर बुलेट’, तो मोदी ने कहा ‘गो डाउन टु द वायर’

पीएम मोदी ने रवि शास्त्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लैंड स्लाइड बताया था।

पीएम मोदी ने रवि शास्त्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लैंड स्लाइड बताया था।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी जीत को शास्त्री ने बताया ‘ट्रेसर बुलेट’, तो मोदी ने कहा ‘गो डाउन टु द वायर’

पीएम मोदी ने रवि शास्त्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लैंड स्लाइड बताया था। इस ट्वीट में उन्होंने अपने खास शब्द ‘ट्रेसर बुलेट’ का इस्तेमाल किया था। शास्त्री जबरदस्त शॉट पर कमेंटरी करते हुए कहते हैं कि गेंद ट्रेसर बुलेट की तरह बाउंड्री से बाहर चली गई।

Advertisment

मोदी के ट्विटर हैंडल से रवि शास्त्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यूपी पोल्स में आखिरी लम्हों में कड़े मुकाबले जैसी स्थिति नहीं थी। लेकिन आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई।’

इन पंक्तियों को लिखे जाने में क्रिकेट कमेंटरी की भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला जाने पर ‘गो डाउन टु द वायर’ का इस्तेमाल किया जाता है।

क्रिकेट मैचों में रोमांचक समय की कमेंटरी करते हुए रवि शास्त्री इस पंक्ति का अक्सर इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए खासतौर पर ध्यान रखा गया कि उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाए।

Narendra Modi ravi shastri
      
Advertisment