New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/16/51-Ravi-Shastri-Narendra-Modi.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पीएम मोदी ने रवि शास्त्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लैंड स्लाइड बताया था।
पीएम मोदी ने रवि शास्त्री के उस ट्वीट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने यूपी में बीजेपी की जीत को लैंड स्लाइड बताया था। इस ट्वीट में उन्होंने अपने खास शब्द ‘ट्रेसर बुलेट’ का इस्तेमाल किया था। शास्त्री जबरदस्त शॉट पर कमेंटरी करते हुए कहते हैं कि गेंद ट्रेसर बुलेट की तरह बाउंड्री से बाहर चली गई।
मोदी के ट्विटर हैंडल से रवि शास्त्री को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यूपी पोल्स में आखिरी लम्हों में कड़े मुकाबले जैसी स्थिति नहीं थी। लेकिन आखिर में लोकतंत्र की जीत हुई।’
इन पंक्तियों को लिखे जाने में क्रिकेट कमेंटरी की भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। क्रिकेट में आखिरी गेंद तक मुकाबला जाने पर ‘गो डाउन टु द वायर’ का इस्तेमाल किया जाता है।
Congratulations @BJP4India on the landslide win in UP. The pair of PM @narendramodi & @AmitShah went past 300-mark like a #TracerBullet
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) March 16, 2017
Thank you. UP polls did not quite go down to the wire. But, at the end of the day democracy is indeed the real winner! :) https://t.co/suoTqZtXit
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2017
क्रिकेट मैचों में रोमांचक समय की कमेंटरी करते हुए रवि शास्त्री इस पंक्ति का अक्सर इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए खासतौर पर ध्यान रखा गया कि उसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जाए।