/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/20/10-97.jpg)
Ram Mandir Prasad( Photo Credit : NEWS NATION)
Ram Mandir Prasad: भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इसकी वजह से रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं हर कोई किसी न किसी तरह से प्रभु राम के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहा है. देशभर में हर जगह भक्ति का माहौल तैयार हो रहा है. हर किसी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन कुछ लोग इसी राम भक्ति का नाजायज फायदा उठाने में लगे हुए. लोग इसके जरिए ठगी का शिकार हो रहे हैं.
लोगों को प्रसाद के नाम पर धोखा
राम भक्तों की आस्था का कुछ लोग अपने व्यापार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को इसके जरिए ठगने का काम किया जा रहा है. दरअसल ई-शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर भगवान राम का प्रसाद के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये व्यापार नियमों के खिलाफ है. मामला सामने आने के बाद केंद्र हरकत में आया. अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) ने मामले का संज्ञान लिया है. सीएआईटी ने इस धोखे के लिए अमेजन को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा है कि अमेजन की ओर से लोगों को राम का प्रसाद बेचना धोखा है और व्यापार नियमों के खिलाफ है. आगे कहा कि आप ये कैसे कर सकते हैं जबकि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी बाकी है.
सीसीपीए ने जारी किया नोटिस
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है और नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा कि ये मिसलिडिंग है. इस तरह की प्रैक्टिस कंज्यूमर के अधिकार के खिलाफ और गुमराह करने वाला है. इसके साथ ही ये लोगों की आस्था को भी प्रभावित करती है. सीसीपीए ने आगे कहा कि ऑनलाइन प्रोडक्ट की बिक्री करना जो गलत रिप्रजेंट करता है. उपभोक्ताओं को उत्पाद की वास्तविक विशेषताओं के बारे में गुमराह करता है. इस तरह की प्रैक्टिस उपभोक्ताओं को खरीदने के निर्णय को गलत तरीके से प्रभावित करती है.
7 दिनों में मांगा जवाब
जानकारी के अनुसार अमेजन पर राम मंदिर प्रसाद, राम मंदिर लड्डू, रघुपति घी लड्डू, अयोध्या राम मंदिर प्रसाद, खोया खोबी लड्डू, राम मंदिर अयोध्या प्रसाद, देशी गाय दूध पेड़ा, जैसे नाम से प्रोडक्ट बेचा जा रहा है. इस मामले पर जानकारी के अनुसार अमेजन को सात दिन का समय दिया गया है. अमेजन को 7 दिनों के अंदर सभी सवालों के जवाब देने होंगे. अगर ऐसा नहीं करता है तो कंपनी के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau