छत्तीसगढ़: सुकमा हमले में दिया करारा जवाब, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर - डीजी डीएम अवस्थी

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए।

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: सुकमा हमले में दिया करारा जवाब, 20 से ज्यादा नक्सली ढेर - डीजी डीएम अवस्थी

सुकमा मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए। नक्सल विरोधी अभियान के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने सोमवार को कहा कि रविवार को हुई इस मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों की मौत हुई है।

Advertisment

डीजी अवस्थी ने कहा कि पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 5 घंटे से ज्यादा मुठभेड़ चली है और हमारी सेना ने करारा जवाब दिया है।

अवस्थी ने कहा,' 5 घंटे से ज्यादा चली मुठभेड़ में हमारे सुरक्षाबलों को नक्सलियों की भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हमले का करारा जवाब देते हुए हमारे दो सैनिकों की मृत्यु हो गई। इस गोलीबारी के दौरान 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।'

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः नक्सली हमले में दो जवान समेत चार लोगों की मौत, छह सुरक्षाकर्मी घायल

गौरतलब है कि रविवार को हुई इस मुठभेड़ में दो पुलिस जवान समेत 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 अन्य घायल हो गये हैं। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिये रायपुर रवाना किया गया है।

पुलिस के अनुसार सुकमा के भेज्जी इलाके में (भेज्जी से चिंतागुफा तक) सड़क निर्माण का काम चल रहा है। जिसे रोकने को लेकर माओवादियों ने कई बार चेतावनी दी थी।

आपको बता दें कि रविवार को बड़ी संख्या में माओवादियों ने हमला बोला और सड़क निर्माण में लगी 6 गाड़ियों में आग लगा दी।

और पढ़ेंः गुजरातः दलित कार्यकर्ता भानुभाई वणकर ने किया आत्मदाह, परिवार की मांगों को सरकार ने किया स्वीकार

Source : News Nation Bureau

Special Director General DM Awasthi Sukma Encounter
Advertisment