Advertisment

छत्तीसगढ़: गांव में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

स्थानीय निवासियों ने हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब ठेके पर प्रतिबंध के बाद इसे गांव में शिफ्ट कर दिए जाने को लेकर कल विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: गांव में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

छत्तीसगढ़: गांव में खुले शराब के ठेके के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन (एएनआई)

Advertisment

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पास एक गांव में शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार जब से कोर्ट ने हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब के ठेकों पर प्रतिबंध लगाया है उसके बाद से ही इस गांव में यह शराब का ठेका शिफ्ट कर दिया गया। गांव में शराब का ठेका खुल जाने के बाद से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार ठेका खुलने के बाद से महिलाओं में असुरक्षा का भाव बढ़ा है। इतना ही नहीं गांव में रहने वाले किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'हम सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रहे हैं। हमें कई समस्याएं हो रही हैं। हमारी बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। शराब की बोतलें हमारे खेतों में भरी पड़ी हैं, जिस वजह से हम अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहे।'

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि ठेके को गांव से हटाया जाए।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही एक फैसला सुनाया था जिसके बाद हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब सभी ठेकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

Chattisgarh liquor shops
Advertisment
Advertisment
Advertisment