छत्तीसगढ़: गांव में खुले शराब के ठेके के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन (एएनआई)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पास एक गांव में शराब की दुकानों को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार जब से कोर्ट ने हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब के ठेकों पर प्रतिबंध लगाया है उसके बाद से ही इस गांव में यह शराब का ठेका शिफ्ट कर दिया गया। गांव में शराब का ठेका खुल जाने के बाद से लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार ठेका खुलने के बाद से महिलाओं में असुरक्षा का भाव बढ़ा है। इतना ही नहीं गांव में रहने वाले किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'हम सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रहे हैं। हमें कई समस्याएं हो रही हैं। हमारी बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। शराब की बोतलें हमारे खेतों में भरी पड़ी हैं, जिस वजह से हम अपनी जमीन पर खेती भी नहीं कर पा रहे।'
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि ठेके को गांव से हटाया जाए।
Protestors say,"We are requesting the govt to intervene. We face lots of problems. Our girls feel unsafe, we can't even farm in our land as it is filled with discarded liquor bottles." (7.7.2018) #Chhattisgarhpic.twitter.com/Cee5RLfHYm
— ANI (@ANI) July 8, 2018
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल में ही एक फैसला सुनाया था जिसके बाद हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब सभी ठेकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।