/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/25/36-rajnath.jpg)
गृहमंत्रालय ने नक्सली हमले पर मांगी रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा किये गये हमलो को लेकर गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि सोमवार को सुकमा में नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गए।
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय ने इस हमले को नेतृत्व की चूक मानते हुए सीआरपीएफ को जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर और सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।
हमले के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार इस हमले को चुनौती की तरह ले रही है। उन्होंने बताया कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की थी। ट्वीटर के जरिए उन्होंने कहा, 'जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मृतकों के परिजनों को हमारी संवेदनाएं।'
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद
बता दें कि सोमवार को सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन का एक दल सुकमा में रोड ओपनिंग पार्टी के तौर पर इलाके में गश्त पर था। इसी दौरान दोपहर डेढ़ बजे के करीब चिंतागुफा के पास बुर्कापाल इलाक में करीब 300 नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले के कारण जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला और 25 जवानों की जान चली गई।
Pictures of 25 CRPF personnel who lost their lives in #Sukma Naxal attack yesterday pic.twitter.com/o6gnS6bxIR
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
यह नक्सली हमला सुरक्षाबलों पर पिछले 7 सालों में हुए तीन बड़े हमलों में से एक है। साल 2013 में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं समेत 27 लोग मारे गए थे।
इसे भी पढ़ेंः सुकमा नक्सली हमले को लेकर सोनिया, राहुल, ममता ने सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों के प्रति जताई
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau