छत्तीसगढ़ में अब आपके घरों के उत्सव में ट्रांसजेंडर बधाई-गीत गाते नहीं नजर आएंगे बल्कि नक्सलियों को धूल चटाते देखें जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर का मान्यता देने बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें पुलिस में भर्ती करने का फैसला लिया था।
छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले के अनुसार, अगर ट्रांसजेंडर पुलिस भर्ती शर्तों के मुताबिक शारीरिक व शैक्षणिक प्रक्रियाओं के मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो उन्हें भर्ती में शामिल किया जाए।
इस भर्ती में शामिल होने वाले ट्रांसजेंडर उम्मीदवार बहुत खुश है। उनका कहना है, 'हम बहगुत खुश है कि सरकार ने इस तरह का फैसला लिया, राज्य की सेवा करने और इस परीक्षा को पास करने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। लोग हमारी मदद कर रहे और मार्गदर्शन दे रहे हैं।'
बता दें कि पुलिस सेवा में ट्रासंजेंडर को शामिल करने का मौका देने वाला छत्तीसगढ़ अभी इकलौता राज्य हैं।
बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 3500 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें राज्य के 27 जिलों में से 17 नक्सल प्रभावित जिले हैं।
इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया ने क्रू मेंबर को नहीं दी नौकरी, ट्रांसजेंडर ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग
Source : News Nation Bureau