/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/10/34-35-86.jpg)
चारमीनार एक्सप्रेस बेपटरी हो गई हैं( Photo Credit : Twitter)
तेलंगाना के नामपल्ली स्टेशन बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्टेशन पर ही चारमीनार एक्सप्रेस बेपटरी हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर गए हैं. वही, इस घटना में अब तक पांच लोगों की घायल होने के खबर सामने आई है. हालांकि, कोई बड़ी क्षति नही हुई हैं. ये घटना सुबह 9:15 मिनट पर हुई है. जहां घटना घटी है, वहां एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें रुक जाती हैं.
यहां पर आकर सभी ट्रेनों पर स्टोप लग जाती हैं क्योंकि इसके आगे ट्रेन निकली तो हादसा होना निश्चित है. जैसे इस ट्रेन को खत्म होने से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई. घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे ट्रैक से नीचे आ गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है.
#WATCH तेलंगाना: नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, जिससे पांच लोग घायल हो गए।
घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई।… pic.twitter.com/JF3iWmfWdE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
अधिकारी ने क्या कहा?
इस घटना के संबंध में दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है. यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं. ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई, घटना में ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब 5 लोगों को मामूली चोटें आईं. उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau