दिल्ली के मुख्य सचिव से कथित मारपीट के मामले में चार्जशीट दायर, अरविंद केजरीवाल समेत 12 लोगों के नाम

दिल्ली मुख्य सचिव से साथ कथित मारपीट मामले में चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों के नाम हैं।

दिल्ली मुख्य सचिव से साथ कथित मारपीट मामले में चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों के नाम हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दिल्ली के मुख्य सचिव से कथित मारपीट के मामले में चार्जशीट दायर, अरविंद केजरीवाल समेत 12 लोगों के नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से साथ कथित मारपीट मामले में चार्जशीट दायर कर दी गई है। इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 12 लोगों के नाम हैं। चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की गई है। इस मामले में केजरीवाल और उनके साथियों पर आरोप लगाया गया था कि केजरीवाल के कुछ विधायकों ने मुख्य सचिव के साथ मारपीट की थी। उस दौरान केजरीवाल वहां खुद भी मौजूद थे।

Advertisment

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप के दो विधायकों ने उनसे मारपीट की थी।

आप के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल को कथित मारपीट के लिए गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

बाद में दोनों विधायकों को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

दिल्ली पुलिस से शिकायत में मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को विधायकों ने बहस करने के बाद उनके साथ मारपीट करने लगे। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया था।

और पढ़ेंः मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पुलिस ने विधायक अमानतुल्ला खान और जारवाल से की पूछताछ

घटना के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था कि मुख्य सचिव बीजेपी की शह पर काम कर रहे हैं तथा यह घटना आप सरकार को बर्खास्त करने का बहाना है।

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Delhi Chief Secretary
      
Advertisment