दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ली करवट (ANI)
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी का सामना कर रहे लोगों ने तापमान में गिरावट होने के बाद राहत की सास ली।
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। बारिश होने के बाद तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बेहाल थे। दोपहर को तेज धूप के बाद रात को भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था।
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को इस तपती गर्मी से थोड़ी राहत दी है।
Heavy rain and hailstorm in Delhi (earlier visuals) pic.twitter.com/LF9PIXNwXC
— ANI (@ANI_news) May 28, 2017
कुछ दिन पहले ही दिल्ली में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस नापा है। राजधानी में इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।
और पढ़ें: हिजबुल आतंकी सबजार के मारे जाने पर कश्मीर में तनाव, अलगाववादियों ने बुलाया बंद, पाक का मिला साथ
Source : News Nation Bureau