Chandrayaan-2 Launch : चंद्रयान-2 की लॉन्‍चिंग पर बधाइयों का तांता, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

भारत एकबार फिर इतिहास रच दिया है. आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च हो गया.

भारत एकबार फिर इतिहास रच दिया है. आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च हो गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Chandrayaan-2 Launch : चंद्रयान-2  की लॉन्‍चिंग पर बधाइयों का तांता, पीएम मोदी ने इस अंदाज में दी बधाई

भारत का चंद्रयान-2 लॉन्‍च हो गया

भारत एकबार फिर इतिहास रच दिया है. आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लॉन्च हो गया. भारत का चंद्रयान 2 चांद को छूने के लिए तैयार है. आज से ठीक 31 साल पहले इसी तारीख को हुई लॉन्चिंग पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई थी.भारत की इस उपलब्‍धि पर प्रतिक्रियाएं और बधाइयों का तांता लग गया है.

Advertisment

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान 2 अद्वितीय है क्योंकि यह चंद्र क्षेत्र के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर अध्ययनों का पता लगाएगा और प्रदर्शन करेगा, जो किसी भी पिछले मिशन द्वारा खोजा और नमूना नहीं किया गया है।

 वहीं प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद ने कहा कि 

सबसे पहले कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “स्वर्ग के सम्राट को जाकर ख़बर कर दो, रोज ही आकाश चढ़ते आ रहे है हम..

क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ ने दी बधाई

Chandrayaan 2 Chandrayaan 2 Launch Live Isro Chandrayaan 2 Chandrayaan 2 Moon Mission Launch Chandrayaan-2 Launch Live Streaming chandrayaan 2 launch Baahubali Moon Mission Live Telecast ISRO GSLV chandrayaan 2 mission launch chandrayaan 2 moon m
      
Advertisment