/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/03/32-kerala.jpg)
कुंदन चंद्रावत (फाइल फोटो)
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये ईनाम देने की घोषणा करने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के कुंदन चंद्रावत को संघ ने बर्खास्त कर दिया है। आरएसएस की ओर से आए ट्वीट में कहा गया है कि चंद्रावत के बयान को देखते हुए उन्हें सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है जबकि उन्होंने बाद में अपने बयान को वापस भी ले लिया था।
इससे पहले गुरुवार को कुंदन चंद्रावत की बात पर विवाद बढ़ने के बाद RSS ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया था और कहा था संघ कभी भी हिंसा की भाषा का पक्षधर नहीं रहा है। बता दें कि चंद्रावत ने विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था।
चंद्रावत ने मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में कहा था, 'मेरे पास इतनी संपत्ति है कि मैं उसे बेचकर इनाम दे सकता हूं। मेरा मकान ही एक करोड़ रुपये का है और जो यह काम करेगा, उसे मकान बेचकर इनाम दूंगा। मैं इनाम की घोषणा इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि ऐसे गद्दारों को देश में रहने का अधिकार नहीं है।'
"Kundan who made controversial statement (on Kerala CM) at Ujjain protest mtg, relieved of responsibilities in RSS," Dr MM Vaidya,tweets RSS pic.twitter.com/9TcoPH3UNB
— ANI (@ANI_news) March 3, 2017
यह भी पढ़ें: RSS प्रचारक केरल CM पिनरई विजयन के सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपये के ईनाम वाला बयान लिया वापस
आरएसएस के प्रचारक ने उज्जैन में यह विवादित बयान दिया था। इसके बाद आरएसएस विचारक राकेश सिन्हा ने बचाव करते हुए कहा था कि संघ किसी भी हिंसक भाषा की निंदा करता है और केरल में कम्युनिस्ट हिंसा का जवाब लोकतान्त्रिक और अहिंसक तरीके से देता रहेगा।
Source : News Nation Bureau