logo-image

चंद्रबाबू ने TDP प्रवक्ता पर हमले को लेकर कहा, 'जंगलराज'

आंध्र प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू और पार्टी महासचिव नारा लोकेश ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक प्रवक्ता पट्टाभि की कार पर हमला किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार रहते आंध्र प्रदेश में 'जंगलराज' आ गया है.

Updated on: 05 Oct 2020, 06:32 AM

नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू और पार्टी महासचिव नारा लोकेश ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के एक प्रवक्ता पट्टाभि की कार पर हमला किए जाने की निंदा करते हुए कहा कि जगन मोहन रेड्डी की सरकार रहते आंध्र प्रदेश में 'जंगलराज' आ गया है. वहीं आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चंद्रबाबू नायडू और पार्टी नेता सब्बम हरि को 'भ्रष्टाचार का बड़ा भाई' करार दिया. अनाकापल्ली के विधायक गुडीवाडा अमरनाथ ने तेलुगू देशम पार्टी के नेताओं पर यह टिप्पणी विशाखापत्तनम नगर निगम द्वारा सब्बम हरि का मकान ढहाए जाने के संदर्भ में कही. निगम के मुताबिक, हरि का मकान सरकारी जमीन पर था.