/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/24/Chandrabbau-naidu-10-5-22.jpg)
cm chandrababu naidu
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज भले ही कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्होंने माना कि कांग्रेस पहले आंध्र प्रदेश को नुकसान पहुंचाया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के स्पोर्ट में इसलिए तैयार हैं क्योंकि वो आंध्र को स्पेशल स्टेटस देने के पक्ष में है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'यह सही है कि कांग्रेस ने पहले राज्य (आंध्र प्रदेश) को नुकसान पहुंचाया. लेकिन वो आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में समर्थन करने के लिए तैयार हैं. बीजेपी एपी पुनर्गठन अधिनियम के तहत इसे लागू नहीं किया और हमारे राज्य को धोखा दिया. अब बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा राज्य के लिए खतरनाक है.
AP Chief Minister: It's true that Congress caused loss to the state earlier. But they are ready to support AP in the matter of special status.BJP didn't implement the things in AP Reorganization Act&betrayed our state. Now BJP is more dangerous than Congress to the state. (23.12) pic.twitter.com/UcStC0Sf4R
— ANI (@ANI) December 23, 2018
इसके साथ ही नायडू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खोखले व्यक्ति हैं. उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. संसद में वादा करने के बावजूद भी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में आज मंत्री लेंगे शपथ, अशोक गहलोत की टीम में ये होंगे संभावित चेहरे
नायडू ने कहा कि मोदी ने 12 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपने गृह राज्य गुजरात के लिए भी कुछ नहीं किया. लेकिन हर किसी को विश्वास दिला दिया कि उन्होंने बड़े काम किए.
Source : News Nation Bureau