/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/09/85-Vikas-Barala.jpg)
विकास बराला (फाइल फोटो)
चंडीगढ़ में आईएस की बेटी वर्णिका के साथ छेड़छाड़ मामले में प्रशासन ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में अब तक की हुई जांच का ब्योरा दिया गया है और कहा है कि तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर विस्तृत जांच की जा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो मामले की जांच के लिए एसआईटी भी बनाई जाएगी। वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद संसद में गृह मंत्री बयान दे सकते हैं।
दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस ने विकास भराला और उसके दोस्त को 11 बजे सुबह पूछताछ के लिए बुलाया है। इस संबंध में पुलिस ने मंगलवार शाम को समन जारी किया था। हालांकि विकास ने विकास ने समन लेने से मना कर दिया जिसके बाद पुलिस ने समन को उनके घर पर चिपका दिया है।
We have received the police notice( to Vikas). I don't have any other details: Krishan Kumar,Subhash Barala's PA #ChandigarhStalkingCasepic.twitter.com/3oFDsCQaNo
— ANI (@ANI) August 9, 2017
हरियाणा छेड़छाड़ मामला: सुभाष बराला ने कहा, वर्णिका मेरी बेटी जैसी, कानून अपना काम करेगा
वहीं, बीजेपी राज्य अध्यक्ष सुभाष बराला के ही परिवार से जुड़े एक दूसरे इसी तरह के अपहरण और छेड़छाड़ मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की स्टेट्स रिपोर्ट राज्य सरकार से मांगी है।
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau