चंदा कोचर को ग्लोबल कॉरपोरेट नागरिकता के लिए मिला वूडरो विल्सन पुरस्कार

चंदा कोचर को वॉशिंगटन में वुडरो विल्सन केंद्र से ग्लोबल कॉरपोरेट नागरिकता के लिए वुडरो विल्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
चंदा कोचर को ग्लोबल कॉरपोरेट नागरिकता के लिए मिला वूडरो विल्सन पुरस्कार

चंदा कोचर को मिला पुरस्कार

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर को वॉशिंगटन में वुडरो विल्सन केंद्र से ग्लोबल कॉरपोरेट नागरिकता के लिए वुडरो विल्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

Advertisment

यह पुरस्कार आईसीआईसीआई समूह द्वारा स्थानीय समुदायों में लोगों के जीवन को सुधारने और बड़े पैमाने पर दुनिया में सुधार लाने में कोचर के सक्षम नेतृत्व में किए गए जबरदस्त काम का प्रतीक है।

कोचर ने कहा, 'मैं भारत, भारतीय महिलाओं और आईसीआईसीआई समूह की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करती हूं। स्वतंत्रता से बाद से यह समूह पिछले छह दशकों से भारत की सेवा कर रही है। सालों से, हम अपने व्यवसाय से परे जाकर विभिन्न क्षेत्रों में परोपकारी परियोजनाएं चला रहे हैं, जिसमें शिक्षा से लेकर, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास तक शामिल है। हमने 136,000 से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया है, जिन्होंने इसकी मदद से रोजगार प्राप्त किया है।'

Amazon पर 'द ग्रेट इंडियन सेल' शुरू, नामी ब्रांड्स पर मिल रहा एक्सचेंज और छूट ऑफर

विल्सन केंद्र के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष थॉमस नैड्स ने कहा, 'चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की रिटेल फ्रेंचाइजी को मजबूत करने, भारत में तकनीकी नवाचार में सुधार, और महिलाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने में मदद करने के लिए जानी जाती हैं।'

वुडरो विल्सन पुरस्कार के सम्मानित लोगों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति भी शामिल हैं।

और पढ़ें: नई ऊंचाई पर शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 240 अंक उछला निफ्टी 9380 के पास

Source : IANS

icici woodero wilson award Chanda Kochar
      
Advertisment