Advertisment

राज्यसभा से रिटायर हुए सांसदों को सभापति ने दिया फेयरवेल डिनर, देशभक्ति के गीतों ने बांधा समा

राज्यसभा से रिटायर हुए सांसदों को सभापति ने दिया फेयरवेल डिनर, देशभक्ति के गीतों ने बांधा समा

author-image
IANS
New Update
Chairman gave

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राज्यसभा से रिटायर होने वाले 72 सदस्यों को गुरुवार को विदाई दी गई, सभी 72 सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज की भी मेजबानी की। इस दौरान रिटायर हो रहे अपने कुछ साथियों के लिए कुछ सांसदो ने अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया।

दरअसल इस साल अगस्त में यह सभी सदस्य अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त होंगे। सदस्यों के रिटायरमेंट पर होने वाले रात्रि भोज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ, इसमें भारतीय जनता पार्टी की रूपा गांगुली ने एक गीत प्रस्तुत किया। वहीं भाजपा नेता रामचंद्र झांगड़ा ने एक देशभक्ति गीत सुनाया और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता तिरुचि शिवा ने भी प्रस्तुत किया।

इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता वंदना चव्हाण ने गीत प्रस्तुत किया, तृणमूल कांग्रेस के नेता डॉ. शांतनु सेन गिटार बजा कर सबका दिल जीत लिया और तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन रवींद्र ने भी एक संगीत पेश किया। साथ ही राज्यसभा में मनोनीत सदस्य डॉ सोनल मानसिंह ने भी गीत प्रस्तुत किया।

इन सबके द्वारा गीत गाये जाने के बाद एक आखिर में सभी छह सांसद एक समूहगान भी पेश किया, इस प्रस्तुति में 1976 की फिल्म चलते चलते से किशोर कुमार का लोकप्रिय गीत, चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना को गाया गया।

जानकारी के अनुसार, राज्यसभा के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, कि सदस्य अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए।

इसके बाद भारत के उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा भी किया, डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे, जहां उन्होंने रिटायर हो रहे सभी नेताओं से एक एक कर मुलाकात भी की।

जिन सदस्यों ने स्टेज पर गीत प्रस्तुत किया, प्रधानमंत्री ने उनकी तारीफ कर उनका प्रोत्साहन किया। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से आते ही पूछा कि आपने कुछ गाया या नहीं ? इस सवाल के जवाब में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, अब हमें सुनने वालों में से हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा नेता रामचंद्र झांगड़ा से भी कहा कि, सुना आपने बहुत अच्छा गाया है। इस सवाल के बाद रामचंद्र ने पीएम का धन्यवाद दिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment