logo-image

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का हलफनामा, कहा-70 साल के ब्लैक मनी को खत्म करना है

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि इसका उदेश्य 70 साल के ब्लैकमनी को खत्म करना है।

Updated on: 24 Nov 2016, 04:44 PM

highlights

  • नोटबंदी पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
  • केंद्र ने कहा, एटीएम को रि-कैलिब्रेट करने का काम तेजी से चल रहा है
  • सुप्रीम कोर्ट मेें केंद्र ने कहा, आतंकवादियों की फंडिंग पर रोक लगी

नई दिल्ली:

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि सरकार का मकसद 70 साल के ब्लैकमनी को खत्म करना है। केंद्र ने हलफनामे में कहा कि नोटबंदी से नकदी लेन-देन में कमी आएगी। नकली नोट बेकार हो चुके हैं। आतंकवादियों की फंडिंग पर रोक लगी है।

 

सुप्रीम कोर्ट में कई जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें याचिकाकर्ता ने नोटबंदी पर सवाल उठाए हैं। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध की घोषणा की थी। 9 नवंबर की आधी रात के बाद से लोगों को नकदी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

केंद्र ने कोर्ट से कहा, 'एटीएम को रि-कैलिब्रेट करने का काम तेजी से चल रहा है। करोड़ों के नकली नोट सामने आए हैं।'

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, लोगों को इससे समस्या नहीं है। अगर कोई समस्या है तो जल्द समाधान निकाला जाएगा।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से नोटबंदी मामले में पूछा हाल-चाल, कहा किसानों को लेकर क्या कदम उठाए गए?

और पढ़ें: पूर्व NSA शिव शंकर मेनन ने कहा- नोटबंदी से आतंकवाद पर नहीं लगेगी लगाम (Video)