बीफ बैन को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। ममता ने कहा कि बूचड़खाना के लिए मवेशियों की बिक्री को प्रतिबंधित किए जाने का केंद्र सरकार का फैसला राज्यों के क्षेत्राधिकार में दखल है।
ममता ने कहा, 'बूचड़खानों के लिए मवेशियों को बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला राज्यों के क्षेत्राधिकार में जबरन दखल है। यह निहायत ही गैर लोकतांत्रिक और अनैतिक है।
उन्होंने कहा, 'मैं केंद्र के इस फैसले को नहीं मानूंगी, यह असंवैधानिक है, जिसे मैं कानूनी तौर पर चुनौती दूंगी।
इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार की पूर्व मंत्री बनी जामिया यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पशु बाजारों में वध के लिए जानवरों की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार के इस फैसले के विरोध में केरल और तमिलनाडु जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
केंद्र सरकार के इस नर्देश को न मानते हुए केरल के कुन्नूर में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक रूप से बैल का वध कर दिया। घटना के बाद कांग्रेस ने पार्टी के चारों कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः NIA ने टेरर फंडिंग मामले में तीन अलगाववादी नेताओं बिट्टा कराटे, नईम खान और जावेद अहमद से की पूछताछ
HIGHLIGHTS
- बूचड़खानों के लिए मवेशियों की बिक्री के प्रतिबंध को लेकर ममता ने दी चुनौती
- ममता ने कहा केंद्र सरकार का यह फैसला राज्यों के क्षेत्राधिकार में केंद्र का जबरन दखल है
Source : News Nation Bureau