दार्जिलिंग में खराब होते हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने 600 पैरामिलिट्री जवानों को भेजा है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहाड़ी क्षेत्र के मौजूदा हालात को लेकर बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 200 महिला सुरक्षा बलों समते 600 पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों को दार्जिलिंग भेजा गया है। बंगाल में पहले से ही 400 से अधिक जवानों को तैनात किया जा चुका है। पिछले कुछ दिनों में दार्जिलिंग में हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।
गृह मंत्रालय पहाड़ी इलाकों में करीबी से नजर बनाए हुए हैं। दार्जिलिंग में आज अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन है। प्रदर्शनकारी अलग गोरखालैंड राज्य की मांग कर रहे हैं।
दार्जिलिंग में GJM का आंदोलन हुआ हिंसक, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सोमवार को भी गोरखालैंड के समर्थकों ने दार्जिलिंग के सरकारी दफ्तरों में तोड़-फोड़ की थी। गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद से इस पहाड़ी क्षेत्र से पर्यटकों का निकलना शुरू हो गया है। गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा गोरखालैंड टेरिटोरिलय एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) पर काबिज है।
अलग राज्य की मांग को लेकर संगठन ने सभी सरकारी दफ्तरों को बंद किए जाने के साथ बंद का आह्वान किया है।
दार्जिलिंग में सामान्य हुआ जनजीवन, ममता बोली- बम दिखाकर नहीं हो सकता समझौता
HIGHLIGHTS
- दार्जिलिंग में खराब होते हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने 600 पैरामिलिट्री जवानों को भेजा है
- इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहाड़ी क्षेत्र के मौजूदा हालात को लेकर बंगाल सरकार से रिपोर्ट तलब की है
Source : News Nation Bureau