logo-image

देश में लागू होने वाला है CAA! कुछ घंटों में जारी होगा नोटिफिकेशन

केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) को लागू करने की पूरी तैयारी कर रही है. इसके तहत गृह मंत्रालय संभवतः आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करेगा.

Updated on: 11 Mar 2024, 05:08 PM

नई दिल्ली :

केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (CAA) को लागू करने की पूरी तैयारी कर रही है. इसके तहत गृह मंत्रालय संभवतः आज नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियमों को अधिसूचित करेगा. यह कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, जैन बौद्ध, ईसाई और पारसी शरणार्थियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करना आसान बना देगा. गौरतलब है कि, यह खबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की लोकसभा चुनाव से पहले कानून लागू करने की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद आई है.