त्योहारी सीज़न में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

गृहमंत्रालय ने ये भी आशंका ज़हिर की है कि कुछ विध्वंसकारी ताक़त त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

गृहमंत्रालय ने ये भी आशंका ज़हिर की है कि कुछ विध्वंसकारी ताक़त त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
त्योहारी सीज़न में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

सभी राज्यों में अलर्ट जारी

दीपावली के मौके पर गृहमंत्रालय ने सभी राज्यों को आतंकी घटनाओं को लेकर ज़्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है।

Advertisment

इसके साथ ही गृहमंत्रालय ने ये भी आशंका ज़हिर की है कि कुछ विध्वंसकारी ताक़त त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं।

मंत्रालय ने सभी राज्यों से त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती का निर्देश भी जारी किया है।

निर्देश में कहा गया है कि सभी भीड़भाड़ वाले इलाक़ों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और धार्मिक स्थानों पर आतंकियों द्वारा आतंक फैलाने की नापाक कोशिश की जा सकती है इसलिए इन तमाम जगहों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाए।

इसके अलावा मंत्रालय ने सभी राज्यों को धार्मिक स्थानों पर ख़ास नज़र बनाए रखने को कहा है। मंत्रालय को ख़बर मिली है कि कुछ शरारती तत्व त्योहार के मौके पर सांप्रदायिक माहौल को ख़राब करने के लिए धार्मिक स्थान पर उत्तेजक नारेबाज़ी कर सकते हैं।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आतंकी घटनाओं को लेकर किसी विशेष प्लान की जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि पूरे देश में मंगलवार को धनतेरस मनाया गया है, जबकि दिवाली गुरुवार को और भाईदूज शनिवार को मनाया जाएगा।

दिवाली मनाने आज अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव पर होगी नज़र

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack diwali Alert Security Advisory
Advertisment