logo-image

केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 4% के बदले अब मिलेगा 5% महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते को मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार का यह फैसला केंद्रीय सेवा के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों पर भी लागू होगा।

Updated on: 12 Sep 2017, 08:05 PM

highlights

  • केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है
  • केंद्र सरकार का यह फैसला केंद्रीय सेवा के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों पर भी लागू होगा

नई दिल्ली:

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा देते हुए उनके महंगाई भत्ते को मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार का यह फैसला केंद्रीय सेवा के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों पर भी लागू होगा।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाने का फैसला लिया गया।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख 85 हजार कर्मचारियों के साथ 5 लाख 51 हजार पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद मोदी कैबिनेट की यह पहली बैठक है।