केंद्र सरकार ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दी मोहन भागवत अौर अजीत डोभाल जैसी सुरक्षा

केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
केंद्र सरकार ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दी मोहन भागवत अौर अजीत डोभाल जैसी सुरक्षा

केंद्र ने हार्दिक पटेल को दी ‘Y’ श्रेणी सुरक्षा

केंद्र ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘Y’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

Advertisment

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ कमांडो का एक दल जल्द ही सुरक्षा का प्रभार संभालेगा। पटेल के साथ करीब आठ कमांडो होंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पटेल को ऐसी सुरक्षा देने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक के लगाए आरोपों की जांच करे निर्वाचन आयोग : कांग्रेस

उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा को खतरे की आशंका है और इसलिए उन्हें सशस्त्र सुरक्षा की जरूरत है।

सीआईएसएफ के पास एक विशेष वीआईपी सुरक्षा विंग है और इसमें लगभग 60 लोगों की भर्ती की जाती है। इस विंग द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी ‘वाई’ श्रेणी की सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा दी गई है।

24 वर्षीय पटेल ने बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए पास (PAAS) समुदाय का समर्थन घोषित कर दिया था। कांग्रेस ने पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को स्वीकार कर लिया था।

आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव 9 और 14 दिसंबर को होने हैं।

यह भी पढ़ें: धरती के घूमने की गति हुई धीमी, 2018 में दुनिया का होगा विनाश

Source : News Nation Bureau

Y Category Security Hardik Patel Patidar leader
      
Advertisment