असम में AFSPA की अवधि 6 माह के लिये बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने असम और मेघालय में विवादित सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम यानि एएफएसपीए की अवधि को छह महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

केंद्र सरकार ने असम और मेघालय में विवादित सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम यानि एएफएसपीए की अवधि को छह महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
असम में AFSPA की अवधि 6 माह के लिये बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने असम और मेघालय में विवादित सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम यानि एएफएसपीए की अवधि को छह महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Advertisment

गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि समूचे असम और उससे लगते मेघालय के 20 किलोमीटर के क्षेत्र में एएफएसपीए की अवधि छह माह के लिए बढ़ायी जा रही है।

अधिसूचना में कहा गया है कि भूमिगत विद्रोही संगठनों द्वारा हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिये जाने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अभी भी चिंता का विषय है और इसलिए इसे ‘अशांत क्षेत्र’ मानते हुए यहां एएफएसपीए 6 महीने तक और लागू रखने का निर्णय लिया गया है।

कुछ उग्रवादी संगठनों ने हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की थी। खासकर उल्फा, यूएनएलएफ और एनडीएफबी(एस) जैसे संगठन वहां की हिसाओं में शामिल रहे हैं।

इस साल अगस्त में एनडीएफबी(एस) के उग्रवादियों ने एक बाज़ार में 14 नागरिकों की हत्या कर दी थी और 19 लोग इस घटना में घायल भी हुए थे।

Source : News Nation Bureau

assam AFSPA
Advertisment