केंद्र ने SC से कहा- जजों की नियुक्ति का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं

हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति को लेकर सुनवाई करते हुए केंद्र ने आज सुप्रीम कोर्ट मे कहा कि कॉलेजियम द्वारा भेजी गई 77 नामों की सूची में 34 की नियुक्ति हो गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
केंद्र ने SC से कहा- जजों की नियुक्ति का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं

फाइल फोटो

हाईकोर्ट के जजों की नियुक्ति के मसले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि नए जजों की नियुक्ति की कोई फाइल अब सरकार के पास लंबित नहीं है। कोलेजियम की 77 सिफारिशों में से 34 जजों की नियुक्तियां कर दी गई हैं 44 सिफारिशों को दोबारा देखने के लिए कोलेजियम को भेजा गया है।

Advertisment

जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र और सु्प्रीम कोर्ट में काफी समय से तनातनी चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा, 'सुझाए गए नामों से अगर दिक्कत थी, तो सूची वापस भेज देते। 9 महीने तक चुप क्यों बैठे रहे? इसकी जवाबदेही किसकी बनती है?'

गौरतलब है कि कोलेजियम ने फरवरी 2016 में हाई कोर्ट में जजो की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार को 77 जजों की लिस्ट सौंपी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं की थी।

क्या होती है कॉलेजियम व्यवस्था
#इस व्यवस्था के तरह देश की अदालतों के जजों की नियुक्ति की जाती है। कॉलेजियम 5 लोगों का एक समूह है। इसमें भारत के चीफ जस्टिस समेत सुप्रीम कोर्ट के 4 सीनियर जज मेंबर हैं।

#सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति तथा तबादलों का फैसला भी कॉलेजियम ही करता है।हाईकोर्ट के कौन से जज पदोन्‍नत होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे यह फैसला भी कॉलेजियम ही करता है।

 इस व्यवस्था का मूल संविधान और संशोधन में नहीं है।

Source : News Nation Bureau

High Court Collegium
      
Advertisment