नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिवों की नियुक्ति

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष संजय कोठारी को शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिवों की नियुक्ति

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

संजय कोठारी को शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है। कोठारी सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष हैं।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया। बिहार के पूर्व राज्यपाल के देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के दो दिनों बाद कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने उन लोगों के नाम घोषित किए, जो शुरुआत में दो साल के लिए उनके कार्यालय से जुड़ेंगे।

डीओपीटी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 1988 बैच के गुजरात कैडर वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भारत लाल को कोविंद का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) में मानद फेलो अशोक मलिक राष्ट्रपति के प्रेस सचिव नियुक्त किए गए हैं।

राष्ट्रपति चुनाव: मुफलिसी के दिन याद कर भावुक हुए रामनाथ कोविंद, कहा- बारिश में रात भर टपकती थी छत

हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अधिकारी कोठारी पीईएसबी अध्यक्ष बनने से पहले डीओपीटी में सचिव के तौर पर सेवा दी थी।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार कोविंद गुरुवार को भारत के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की उम्मीदवार मीरा कुमार को बड़े अंतर से हराकर राष्ट्रपति पद के लिए जीत हासिल की है।

राष्ट्रपति भवन में आज दिखाई जाएगी 'रागदेश', मशहूर लाल किला मुकदमे पर आधारित

HIGHLIGHTS

  • संजय कोठारी को शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित रामनाथ कोविंद का सचिव नियुक्त किया गया है
  • वरिष्ठ पत्रकार और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन में मानद फेलो अशोक मलिक राष्ट्रपति के प्रेस सचिव नियुक्त किए गए हैं

Source : News Nation Bureau

Press Secy to President Ashok Malik Joint Secretary Bharat Lal Secretary to President Sanjay Kothari
      
Advertisment