केन्द्र सरकार अमरनाथ हमले मारे गए लोगों के परिजनों को देगी 7 लाख रुपये, घायलों को मिलेंगे 1 लाख

केन्द्र सरकार ने अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए परिजनों को 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को एक- एक लाख रुपये देने का एलान किया गया है। हमले के कारण मंगलवार को हुई आपात बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है।

केन्द्र सरकार ने अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए परिजनों को 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को एक- एक लाख रुपये देने का एलान किया गया है। हमले के कारण मंगलवार को हुई आपात बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
केन्द्र सरकार अमरनाथ हमले मारे गए लोगों के परिजनों को देगी 7 लाख रुपये, घायलों को मिलेंगे 1 लाख

अमरनाथ यात्रा (फाइल फोटो)

केन्द्र सरकार ने अमरनाथ आतंकी हमले में मारे गए परिजनों को 7 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा घायलों को एक- एक लाख रुपये देने का एलान किया गया है। हमले के कारण मंगलवार को हुई आपात बैठक के बाद सरकार ने इसकी घोषणा की है।

Advertisment

जम्मू कश्मीर सरकार ने भी हमले में मारे गए सभी पीड़ितों के परिजनों को 6 लाख रुपये देने का एलान किया है। अधिकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि कम घायल लोगों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

गुजरात सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मारे गए सभी सात तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को 2- 2 लाख रुपये के सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।

और पढ़ें: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की अमेरिका, जर्मनी समेत दुनिया कर रही निंदा

कल शाम हुए आतंकी हमले के मृतकों में दो महिलाएं महाराष्ट्र जबकि बाकी लोग गुजरात के हैं। महाराष्ट्र की महिलाओं के शवों को बाद में उनके घर भेजा जाएगा। इसके अलावा 19 घायलों में से आठ महाराष्ट्र के हैं।

40 दिवसीय अमरनाथ यात्रा को शुरू हुई थी और यह 7 अगस्त को सम्पन्न होगी।

और पढ़ें: अमरनाथ आतंकी हमले पर बोले ओवैसी, लश्कर और ISI को सफल नहीं होने दे सकते

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir amarnath yatra amarnath
Advertisment