Advertisment

महिला सशक्तिकरण की अनोखी पहल, मध्य रेलवे ने महिलाकर्मियों को सौपी 'माटुंगा स्टेशन' की कमान

मध्य रेलवे उपनगरीय माटुंगा स्टेशन पर सभी महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
महिला सशक्तिकरण की अनोखी पहल, मध्य रेलवे ने महिलाकर्मियों को सौपी 'माटुंगा स्टेशन' की कमान

माटुंगा स्टेशन (फाईल फोटो)

Advertisment

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए रेलवे ने अनोखा कदम उठाया है। मध्य रेलवे उपनगरीय माटुंगा स्टेशन पर सभी महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया है। माटुंगा स्टेशन देश का पहला महिला विशेष स्टेशन बन गया है। 

महिलाएं पिछले दो हफ्तों से मध्य रेलवे पर इस स्टेशन की तैनाती कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के प्रबंधक ममता कुलकर्णी की देखरेख में पिछले दो हफ्तों से कुल 11 महिला पुरूषों के साथ 11 बुकिंग क्लर्क, पांच आरपीएफ कर्मियों, सात टिकट चेकर्स शामिल हैं।

उन्होंने कहा, 'सभी महिला रेलवे स्टेशन को चिह्नित करने के लिए एक औपचारिक आयोजन जल्द ही किया जाएगा।'

1992 में मध्य रेलवे की पहली स्टेशन मास्टर ममता कुलकर्णी ने कहा, 'रेलवे के साथ 25 वर्षों के अपने कैरियर में मैंने सभी महिला कर्मचारियों के साथ काम करने के बारे में कभी नहीं सोचा था।'

अमरनाथ आतंकी हमला: अमेरिका ने कहा, आतंक के खिलाफ भारत के साथ हैं, रूस, फ्रांस ने भी की निंदा

कुलकर्णी ने कहा, 'हम एक परिवार की तरह काम कर रहे हैं और जिम्मेदारी और सहयोग की भावना के साथ काम कर रहे हैं, शुरुआत में हमे थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा'

उदहारण के लिए जैसे कीर्ति कोठाने जो कभी भी दुर्घटना से जुड़े मामलों में शामिल नहीं थे, उन्होंने अब सीखा है कि इन मामलों को कैसे देखा जाये।

और पढ़ें: कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के नोटिस पर दिया जवाब, हरिवंश राय बच्चन की कविता से कमाए '32 रूपये'

एक महिला टिकट चेकर ने कहा, 'अब तक हम प्राथमिक रूप से महिला यात्रियों के टिकट की जांच करते थे। लेकिन, जब से हम यहाँ आए है हम पुरुष यात्रियों से टिकट पूछने में संकोच करते हैं।'

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी.के. शर्मा ने कहा, 'हम मध्य रेलवे में हमारे महिलाओं को सशक्त बनाने में इससे कोई अच्छा तरीका नहीं है और यह विशेष स्टेशन इसके बारे में सब बोलता है।' इस कदम से महिलाओं को सशक्त करने के पीछे सेंट्रल रेलवे जीएम डी.के. शर्मा का हाथ है।

और पढ़ें: देश के लिए मेडल जीतने वाली भारतीय एथलीट को विदेश में मांगनी पड़ी भीख, खेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Source : News Nation Bureau

woman staff Central Railway Matunga station
Advertisment
Advertisment
Advertisment