राजनाथ सिंह के पैर में आया फ्रैक्चर, एम्स में चढ़ा प्लास्टर

गृहमंत्री राजनात सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने उनके पैर में चोट बताते हुए पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।

गृहमंत्री राजनात सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने उनके पैर में चोट बताते हुए पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह के पैर में आया फ्रैक्चर, एम्स में चढ़ा प्लास्टर

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृहमंत्री राजनात सिंह के पैर में गंभीर चोट आई है जिसकी वजह से उन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने उनके पैर में चोट बताते हुए पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह जब राजनाथ सैर पर निकले थे इसी दौरान उनका टखना मुड़ गया। इसके बाद उन्हें बिना देर किए एम्स ले जाया गया जहां पर डॉक्टर्स ने उनके पैर की हड्डी फैक्चर बताया है।

डॉक्टर्स ने पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया है। यह जानकारी राजनाथ सिंह के एक करीबी ने दी है। राजनाथ के बाएं पैर में यह फ्रैक्चर हुआ है।

प्लास्टर चढ़ने के कुछ देर बाद 65 वर्षीय राजनाथ सिंह को वापस घर ले जाया गया। जहां वे फिलहाल आराम कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार को पश्चिम बंगाल के दर्जीलिंग में प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने की अपील राजनाथ ने की थी। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि हिंसा से कोई भी समाधान नहीं निकलता है। इसलिए वे शांति बनाए रखें।

राजनाथ ने यह अपील अपने ट्विटर हैंडल की मदद से की थी।

और पढ़ें: EC ने AIADMK नेताओं पर दर्ज कराई FIR, CM पलानीसामी भी घिरे

और पढ़ें: शहीद सब इंस्पेक्टर फिरोज अहमद का फेसबुक पोस्ट हुआ वायरल

Source : News Nation Bureau

AIIMS rajnath-singh central minister Central Minister Rajnath Singh left leg injury
Advertisment