'जय श्री राम' के नारे को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जय श्री राम गला दबाकर नहीं बोला जाता, बल्कि गले लगाकर बोला जाता है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जय श्री राम गला दबाकर नहीं बोला जाता, बल्कि गले लगाकर बोला जाता है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
'जय श्री राम' के नारे को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया बड़ा बयान

image courtesy- PTI

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि आप किसी भी व्यक्ति को 'जय श्री राम' कहने के लिए उसे गले तो लगा सकते हैं, लेकिन यह कहने के लिए बल प्रयोग नहीं कर सकते. यहां एक कार्यक्रम से इतर नकवी ने कहा, "जय श्री राम गला दबाकर नहीं बोला जाता, बल्कि गले लगाकर बोला जाता है." बीजेपी नेता झारखंड में एक मुस्लिम युवक की भीड़ द्वारा पहले चोरी के आरोप में पिटाई और फिर उसे जय श्री राम कहने के लिए बाध्य किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- इमरजेंसी से लेकर न्यू इंडिया तक PM मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर कहीं 16 बातें

झारखंड के इस युवक का नाम तबरेज अंसारी था, जिसने पिटाई के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. नकवी ने इस घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा, "हम पूरी तरह से अपने विकास के एजेंडे के लिए समर्पित हैं. विध्वंस के किसी एजेंडे के लिए कोई जगह नहीं है." उन्होंने कहा कि 'शरारती लोग' सरकार की छवि को खराब करने के लिए इस तरह की हिंसा कर रहे हैं. उन्हें कानून का सामना करना होगा.

Source : IANS

BJP BJP Leader jai-shri-ram Jharkhand Mukhtar Abbas Naqvi
Advertisment