केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। कर्नाटक में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। कर्नाटक में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे

अनंत कुमार हेगड़े की कार का ट्रक से टक्कर (एएनआई)

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। कर्नाटक में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। अनंत कुमार ने इसे बड़ी साजिश करार देते हुए कहा कि यह टक्कर उनकी कार को जानबूझकर मारी गई।

Advertisment

घटना रात करीब 11 बजे की है जब वह अपनी कार से जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार से एक ट्रक टकरा गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

हेगड़े ने इस घटना की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, जानबूझ कर की गई इस घटना में मेरा एक स्टाफ बुरी तरह जख्मी हो गया। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है।

आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम नासिर बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। 

BJP Accident anant kumar
      
Advertisment